सुभाष टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड सत्र 2020-22 के प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम रहा उम्दा

गिरिडीह / कोलडीहा स्तिथ सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड सत्र 2020-22 के प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम काफी उम्दा रहा। महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि 99% प्रशिक्षुओं ने डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है और एक प्रशिक्षु ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। इस तरह से गिरिडीह जिला में सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। पूरे महाविद्यालय में प्रथम स्थान मारिया तलत, दूसरा स्थान राखी कुमारी और तीसरा स्थान शायिदा अफरोज ने पाया इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के द्वारा पूरे महाविद्यालय परिवार ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाया।
महाविद्यालय के निदेशक सह-चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही गिरिडीह जिले में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दे रही है जिसके पीछे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की लगन शीलता परिलक्षित होती है। साथ ही साथ उन्होंने प्रशिक्षुओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उपनिदेशक आकाश परमहंस और आतिश परमहंस ने कहा कि सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस गौरवशाली क्षण के लिए हमारे प्रशिक्षुओं को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि सुभाष प्रशिक्षण महाविद्यालय एक आदर्श शिक्षक बनाने के लिए प्रयत्नशील रहता है ।इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षुओं के साथ-साथ पूरे सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।

मौके पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राजकिशोर प्रसाद, राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी डा.शमा प्रवीण , मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज , डा.ओम प्रकाश कुमार राय ,प्रो संदीप चौधरी, प्रो धर्मेंद्र कुमार मंडल प्रो.पोरस कुमार ,प्रो.सोमा सूत्रधार के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मचारियों के रूप में राजेश कुमार ,बबीता ,अंजली ,शुभम ,उदय आदि का योगदान भी सराहनीय रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *