केक काटकर मनाया गया कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी का 12 वीं वर्षगांठ

गया।कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी का 12 वीं वर्षगांठ गया शहर के बैरागी मोहल्ला स्थित कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के प्रधान कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। सोसाइटी के 12 वीं वर्षगांठ के मौके पर संस्था के सचिव विकास कुमार माली ,सहायक सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय सिंह ,अर्जुन माली एवं संस्था के सदस्यों ने केक काटकर 12 वी वर्षगांठ मनाया गया है ।इस मौके पर कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि हमारी संस्था इस बार 12वीं वर्षगांठ मना रही है जिसके उपरांत बीते 14 दिसंबर को बिहार के पलामू जिले के शिवाजी मैदान में 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन संस्था के द्वारा किया गया था ।उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के उपरांत पलामू के मोदीनगर निगम के महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर राकेश कुमार सिंह, पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं पार्षद के अलावे मुखिया संघ अध्यक्ष एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। पलामू में आयोजित सामूहिक विवाह के मौके पर 51 जोड़े का विवाह कराया गया एवं कन्याओं को घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुएं जैसे ट्रंक ,तोसक ,रजाई गोदरेज एवं विदाई के सामग्री देकर विवाह संपन्न कराया गया था ।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 23 अप्रैल 2023 को गया जिले के चेरकी स्थित बैजू धाम में 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है जिसको लेकर संस्था के द्वारा तैयारी की जा रही है। इस मौके पर संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि विगत 12 वर्षों से हमारी संस्था बाल विवाह भ्रूण, हत्या दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं ,साथ ही साथ सामूहिक विवाह कर दहेज प्रथा को रोकने हेतु लोगों को प्रोत्साहन भी देने का काम कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी कर रही है ।12 वीं वर्षगांठ के मौके पर संस्था के महजबीन साहिबा, पूजा कुमारी, मनीता पांडे ,इंद्रजीत वर्मा ,अमित कुमार, विवेक माली, हिमांशु मोहित ,झुन्नू ,मंटू कुमार ,शमिमुद्दीन, निशा ,काजल के अलावे संस्था के कई सदस्य उपस्थित होकर संस्था के 12 वीं वर्षगांठ पर खुशी का इजहार कर एक दूसरे को केक खिलाकर बधाइयां दिया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *