मां के गोद से बच्ची को उठा ले गए अपराधी,तस्वीरें सीसीटीवी में कैद,पीड़ित दम्पति कर रहे हैं फिरयाद, पुलिस संवेदनहीन

धनबाद–कोयलांचल धनबाद में पुलिस की निष्क्रियता का एक उदाहरण धनसार में देखने को मिला है।घटना में एक दिहाड़ी मजदूर दम्पति की एक माह की दुधमुंही बच्ची को बाइक सवार अपराधियों ने चुरा लिया,जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।पीड़ित दम्पति जब मामले की शिकायत लेकर धनसार थाना पहुंचा तो वहां तैनात ऑडी ऑफिसर मामले में संवेदनहीन हो गया और पीड़ित दम्पति को ही बच्ची को खोजने की जिम्मेदारी दे थाने से चलता कर दिया और अब पुलिस बातें बना रही है।पुलिस का कहना है कि उसे घटना की जानकारी नही है न किसी ने शिकायत दर्ज कराई है।

थाने के दरवाजे पर सुबकती आंखों से फरियाद लगा रहे इस दंपति के कलेजे के टुकड़े महज 1 माह की फुल सी दूधमुही बच्ची को देर रात अपराधियों के द्वारा चुरा लिया गया है और घटना के 18 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद उसकी फरियाद किसी ने नही सुनी है।पीड़ित अशोक रवानी और उसकी पत्नी चन्दा देवी ने बताया कि काम से थके हारे वो फुटपाथ पर सो रहे थे इसी दौरान उनका बच्चा चोरी हो गया।पीड़ित का आरोप है कि रात में ही वो थाने पहुंचे लेकिन ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी ने उसकी फरियाद को गम्भीरता से नही लिया और मामले में छानबीन करने के बजाए उसे ही बच्चे को खोजने की जिम्मेदारी दी और नसीहत दे थाने से चलता कर दिया।कुछ दिन पूर्व ही कुछ लोगों ने उसे एक लाख रुपये का लालच दे बच्ची को खरीदने की पेशकश की थी लेकिन उसने मना कर दिया था,उसे शक है कि उन्हीं लोगों के द्वारा बच्ची को चुराया गया है।पुलिस उसे साथ लेकर चले और उसके बताये जगह पर छापेमारी कर उसकी बच्ची मिल जाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *