गिरिडीह / ईस्ट जोन विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता जो कि उड़ीसा में आयोजित है में भीबीयू की महिला कबड्डी टीम में आर के महिला कॉलेज की खिलाड़ी नेहा वर्मा,रिमझिम कुमारी और राखी कुमारी का चयन हुआ है इस बात की जानकारी देते हुए प्रचार्या मधुश्रीसेन सन्याल ने कहा कि कॉलेज की लड़कियों का उत्साह बहुत ऊँचा है ये लड़कियां बहुत ही बढ़िया कबड्डी खेलती हैं,जीत की कामना करती हूँ। खेल प्रशिक्षिका पूनम कुमारी ने कहा कि कॉलेज की ये तीनों छात्राओं में खेल भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।प्रो महेश अमन ने कहा कि इन लड़कियों की वजह से कॉलेज की अन्य लड़कियाँ खेल के प्रति प्रेरित होगी तथा आने वाले दिनों में कॉलेज खेल में अव्वल प्रदर्शन करेगा,सबों को जीत की अग्रिम बधाई।
Categories: