जोरापोखर । जोरा थाना अंतर्गत शालीमार ग्राउंड के समीप आज बीसीएल के बोर्ड लगे जमीन पर खरीद बिक्री प्रतिबंध के बावजूद अतिक्रमण का सिलसिला रहा जारी । बताया जाता है कि मदन महतो और गोविंद महतो अपने – अपने दलालों के माध्यम से बीसीसीएल की जमीन को अवैध ढंग से लोगों को बेच कर आर्थिक उगाही कर रहे हैं । आज गोविंद महतो के गुर्गे और मदन महतो के गुर्गे द्वारा पे – लोडर लगाकर जमीन की लूट की गई । बताया जाता है कि इस जमीन पर पिछले दिनों जोरापोखर पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगाया था परंतु आज पुन: निर्माण कार्य शुरू हो गया । सूत्र बताते हैं कि जमीन माफिया बीसीसीएल के एक बड़े भूभाग पर अपना कब्जा कर जमीन को अवैध ढंग से बेच डाला है और बेचने का सिलसिला जारी है । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी मोहम्मद जहीर उद्दीन खान ने बीसीसीएल के सीएमडी और धनबाद पुलिस कप्तान को ट्वीट कर घटनाक्रम से अवगत कराया और मामले को संज्ञान में अविलंब लेकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की , ताकि राष्ट्रीय संपत्ति को लूटे जाने से बजाए जा सके ।