जमुई में 08 दिसंबर को लगेगा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला

संवाददाता जमुई बिहार/ चुन्ना कुमार दुबे

जिला नियोजनालय की ओर से होगा एक दिवसीय आयोजन 3000 पदों पर होगी बहाली।

जमुई / जमुई में 08 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।इसमें 3000 से अधिक पदों पर बहाली होगी। जिला नियोजन पदाधिकारी मो. तौशिफ क्याम के अनुसार श्रम संसाधन विभाग के निदेश पर जिला नियोजनालय जमुई द्वारा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर 08 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में 25 नियोजक हिस्सा लेंगे और सुयोग्य पात्रों का चयन कर उन्हें नियोजित करेंगे।जिला नियोजन पदाधिकारी ने आगे कहा कि इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना आवश्यक है।जिला नियोजनालय कार्यालय और नियोजन मेला स्थल पर एनसीएस पर निबंधन की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी खुद भी अपना निबंधन करा सकते हैं।आवेदक अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो बायोडाटा और सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति लेकर इस नियोजन मेला में उपस्थित होंगे और अपना दावा पेश करेंगे।नियोजन कि शर्तों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। श्रम संसाधन विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है।
उधर नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में श्रम संसाधन विभाग उद्योग विभाग डीआरसीसी जीविका सामाजिक सुरक्षा कोषांग आरसेटी आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे और इसके माध्यम से युवाओं को विभागीय जानकारी दी जाएगी। मेला की तैयारी जारी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *