जनसमस्याओं को लेकर डब्लू जे एरिया पर तीनदिवसीय धरना प्रारम्भ

पुटकी | दुबराजडीह, बरडुभी व गोपिनाथडीह पंचायत की जनसमस्याओं को लेकर तीनो पंचायत के मुखिया द्वारा डब्लू जे एरिया के मुख्य द्वार पर तीनदिवसीय धरना प्रारम्भ कर दिया गया ।
   इस संबंध में तीनो मुखिया द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र महाप्रबन्धक को सौप तयशुदा 17 सूत्री मांगों के क्रियान्वयन की अनदेखी का विरोध करते हुए धरना की पूर्वसूचना दी थी ।
          इस संबंध में दुबराजडीह पंचायत के मुखिया रमेश कुमार सिंह ने कहा कि धरने के बाद भी अगर प्रबन्धन की नींद नहीं खुली तो आंदोलन को तेज करना हमारी विवशता होगी, जिसकी सारि जवाबदेही प्रबन्धन की होगी ।
 सौपे गए 17 सूत्री मांगों में कॉलोनियों की नालियों व जंगल झाड़ी की सफाई, जर्जर सेफ्टी टैंक की मरम्मती, मुनीडीह बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय की मरम्मती,इंदु कंपनी के नियोजन में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता, बालूडीह-जटूडीह सड़क मरम्मती आदि प्रमुख है ।
         मौके पर तीनों मुखिया के समर्थक उपस्थित थें ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *