धनबाद| हेमंत सोरेन अब अयोग्य हो चुके हैं उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए यह बातें धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने धनबाद में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही।वहीं राष्ट्रीय महासचिव सि टी रवि बतौर मुख्यआतिथि उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दूरी बनाये रखी।हालाकि मंचीय सम्बोधन के दौरान सिटी रवि ने सोरेन सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है इससे यहां की जनता को बेहद नुकसान हुआ है।यह पार्टी भाई भतीजावाद के चक्रव्यूह में है।
इससे पूर्व कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आना था लेकिन प्रदेश में बदलते राजनैतिक घटना क्रम के कारण वो रांची में जमे हुए हैं।वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने आये सांसद पीएन सिंह ने हेमन्त सोरेन को इस्तीफा देने की सलाह देते हुए बताया कि अब तो हेमन्त की विधायकी भी समाप्त हो चुकी है।उन्हें पद पर नही बने रहना चाहिए ।