जे, सुधाकर की रिपोर्ट
गम्हरिया। वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने में निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले 15 बीएलओ समेत 3 सुपरवाइजरों को एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने शो-कॉज किया है। शनिवार को नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे शिविर की जांच के क्रम में यह शिथिलता पायी गयी। बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए पूरे प्रखंड एवं नगर निगम में शुक्रवार एवं शनिवार को दो दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था। शनिवार को कई कैम्पों का निरीक्षण के क्रम में बूथ संख्या 123 से 131 के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ विजय कुमार सिंह, बूथ संख्या 132 से 139 के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ देवेंद्र प्रसाद सिंह तथा बूथ संख्या 140 से 150 के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ अर्जुन सिंह द्वारा निर्धारित लक्ष्य 63.20 प्रतिशत से काफी कम पाया गया। बताया कि विजय कुमार सिंह द्वारा मात्र 9.14 प्रतिशत, देवेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा 19.61 तथा अर्जुन सिंह द्वारा 13.96 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया गया। एसडीओ ने इन सभी सुपरवाइजर एवं इनके अधीन कुल 15 बीएलओ को शो कॉज देते हुए 24 घण्टे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन अनवरत जारी रहेगा। आसन्न नगर निगम चुनाव से पूर्व सभी मतदाताओं का वोटर कार्ड को आधार से सीड करने का लक्ष्य को मद्देनजर युद्ध स्तर पर कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है। एसडीओ ने क्षेत्र के आम लोगों से अपने अपने मतदाता कार्ड को आधार के साथ सीड कराने की अपील की है। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, मनीष कुमार, जीवन कुमार एवं अन्य थे।