संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद| केंदुआ खटाल गोलीकांड में रीना देवी की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस किया है. यह मुकदमा मारपीट करने, दंगा फैलाने, हत्या का प्रयास करने व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं .बता दें कि गुरुवार की रात 40 की संख्या में युवकों के गुट ने खटाल पर हमला बोल दिया था.आरोप है कि उनके दल ने पथराव के बाद फायरिंग भी की. घर में लूटपाट की भी शिकायत पुलिस से की गई है. घटना के बाद भी इलाके में तनाव बना हुआ है. जानकार सूत्रों के अनुसार घटना के एक दिन पहले भी मारपीट हुई थी
Categories: