धनबाद में सीबीआई रेड , 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का जुटा रही सुराग

संवाददाता।असलमअंसारी।

धनबाद| सीबीआई रेड से हड़कंप मचा है. केंद्रीय जांच एजेंसी झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा और 34 वें राष्ट्रीय खेल के तत्कालीन पदाधिकारी के आवास से 34th national sports scam के सूत्र तलाशने में जुटी है.

CBI raid के दौरान हुई गड़बड़ी के दस्तावेज जुटा रही है.

धनबाद में दो जगहों पर CBI की छापेमारी (CBI raid Dhanbad)चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले ( 34th national sports scam ) को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है. इससे पहले 26 और 27 मई को देश भर के 18 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की थी. हालांकि अब तक छापेमारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

यहां की जा रही छापेमारी
पूर्व झारखंड ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रभात शर्मा के आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. प्रभात शर्मा का आवास बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित है. सीबीआई की टीम अभी भी यहां छापेमारी चल रही है. इसके अलावे 34 वें राष्ट्रीय खेल के एक तत्कालीन पदाधिकारी के आवास पर भी सीबीआई छापेमारी कर रही

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *