रांची | -सीआईडी की टीम ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह साइबर अपराधी लोगों से बिजली बिल और सिम डीएक्टिवेट करने के नाम पर ठगी करता था. गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम अख्तर अंसारी है और वह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है. अख्तर अंसारी ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले निवासी मतियास डुंग डुंग को मैसेज कर बताया कि आपके बिजली बिल का भुगतान नहीं किये जाने की वजह से बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. इससे बचने के लिए आपको अल्पीमिक्स ऐप इंस्टॉल करना होगा. जगन्नाथपुर निवासी इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उनके खाते से 12 लाख नौ हजार 659 रुपये की निकासी कर ली गई थी.अन्य से भी अपराधी ने लाखों की ठगी की है.
Categories: