वर्ल्ड फोटोग्राफी डे में विजेता फोटोग्राफर सम्मानित

धनबाद| तीन दिवसीय १८३ वा वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस धनबाद कैमरा क्लब, आईआईटी, सेंटर फॉर विजुअल आर्टस एवम डीजीएमडी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक १८ से २०अगस्त चलेगा। आईआईटी के डीजेएलटी में १८ तारीख को शाम ६ बजे डीसीसी नेशनल फोटो प्रतियोगिता का फाइनल जजिंग हुआ। जूरी के रूप में लखनऊ के वरिष्ट फोटोग्राफर श्री अनिल रिसल सिंह, उत्तराखंड के थ्रीष कपूर व धनबाद के मुकेश श्रीवास्तव फोटोग्राफ ने पुरस्कार हेतु फोटोग्राफ्स का चयन किए। कुल २२ फोटोग्राफ्स को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।
शाम ७ बजे से रात्रि ९ बजे तक फोटोग्राफी वर्कशॉप । श्री सिंह एवम श्री कपूर ने अपनी चुनिंदा तस्वीरों को सभी छात्र एवम फोटोग्राफर को प्रदर्शित किए। तस्वीरों के माध्यम से फोटोग्राफी की बारीकियों से भी परिचय किया गया साथ ही साथ फोटोग्राफी की तकनीक संबंधी सभी प्रश्नों का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किए।
आईआईटी के अमन आयुष ने इस आयोजन का संचालन किया। Fotofreak आईआईटी के अभिषेक शाह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
१९ अगस्त को डीजीएमएस प्रांगण में मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशक श्री प्रभात कुमार द्वारा फोटो एग्जिबिशन का उद्घाटन किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण खान सुरक्षा के ऊपर धनबाद के कोयला खदान के चित्रों का था। साथ ही जांस्कर वैली एक ४ फोटोग्राफर्स द्वारा खींचे गए ४० फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किए गए। पूरे कार्यक्रम का संचालन ऋतु श्रीवास्तव ने किया। इसमें बिपाशा दत्ता एवम सोहिनी धर ने विशेष सहयोग दिया। उपस्थित सभी विजेताओं को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया। आरबीपी सिन्हा ट्रॉफी श्रीमती रेणु सिन्हा ने सैकत चैटर्जी को प्रदान किया। अंत में आईआईटी के श्री गोपेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *