उत्तम सिंह और मिथिलेश तिवारी बने विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस के श्रमिक नेता प्रमोद सिंह रहे मौके पर उपस्थित
बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह ने अपने प्रतिनिधि का ऐलान किया उत्तम सिंह को बेरमो हाथ धोते तिवारी को चंद्रपुरा का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है इसे लेकर विधायक के आवास डोरिया स्टाफ क्वार्टर्स स्थित कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया गुलदस्ते और मिठाई खिलाकर श्रमिक नेता प्रमोद सिंह ने सभी का अभिनंदन किया श्रमिक नेता प्रमोद सिंह ने दोनों से चुने जाने पर काफी खुशी जताई है और एक सराहनीय कदम बताया है वही विधायक प्रतिनिधि बनने पर मिथिलेश तिवारी एवं उत्तम सिंह खुशी जताई और कहा कि बेरमो विधायक जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरे तन मन से हम निभाएंगे और जनता एवं मजदूरों के कामों पर खरा उतरेंगे