संवाददाता।असलम अंसारी|
धनबाद| झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला दहन किया , इस अवसर पर समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि बांग्ला एवं उर्दू बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने से बांग्ला एवं उर्दू का उत्तर पुस्तिका जांच नहीं की जाएगी, उसको अमल किया जाएगा,इस भाषा विरोधी कुलपति को आज हम लोग पुतला दहन कर रहे हैं, पुतला दहन के बाद अगर बांग्ला एवं उर्दू को वापस नहीं लेते हैं तो कोयलांचल के साथ-साथ पूरे झारखंड में आंदोलन होगा, क्योंकि किसी कीमत में बांग्ला एवं उर्दू का छात्र छात्राओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, इस विषय पर हम लोग सभी छात्र छात्राओं को लेकर झारखंड के महामहिम राज्यपाल से इस विषय में अवगत कराएंगे , अगर कुलपति बांग्ला एवं उनको कमजोर समझते हैं तो यह उनका भूल होगा, यह दोनों भाषा भाषियों के छात्र-छात्राओं की संख्या विश्वविद्यालय में काफी है और इसको बंद करने से काफी लोगों के बीच आक्रोश है, हम लोग समिति के द्वारा यह मांग करते हैं कि बांग्ला एवं उर्दू को अविलंब चालू किया जाए, कार्यक्रम में कल्याण भट्टाचार्जी, रघुनाथ राय, टनी बनर्जी, सुशोभन चक्रवर्ती , राणा चट्टराज , सम्राट चौधरी, कल्याण राय, राजू प्रमाणित, शिबू चक्रवर्ती, कार्तिक मुखर्जी , आशीष मंडल , ललन पाल , देवाशीष राय,उत्तम मिश्रा , देवाशीष राय लोग शामिल थे.