समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2022 के सफल आयोजन हेतु बैठक का किया गया आयोजन

गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।

गिरिडीह| समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2022 के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया । झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय गिरिडीह स्टेडियम , गिरिडीह में करने का निर्णय लिया गया l इसके अतिरिक्त अन्य मुख्य स्थलों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया गया।गिरिडीह स्टेडियम गिरिडीह , समाहरणालय परिसर ,अनुमंडल कार्यालय, कर्मचारी महासंघ भवन, जिला परिषद कार्यालय ,सिविल सर्जन कार्यालय गिरिडीह, नगर निगम गिरिडीह , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यकाल एवं पुलिस लाइन lझंडोत्तोलन समारोह के परेड में निम्नलिखित विभाग/ विद्यालय के टुकड़ियों द्वारा भाग लिया जायेगा :- महिला पुलिस ,डीएपी जवान के दो टुकड़ी ,होमगार्ड ,एनसीसी (सीनियर) ,एनसीसी (जूनियर) ,सीआरपीएफ तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राएं भाग लेंगे lसर्वसम्मति से जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मुख्य झंडोत्तोलन समारोह के उपरान्त समारोह स्थल पर ही सम्मानित करने का निर्णय लिया गया l बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में जिले के कुछ व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, कला ,साहित्य, चिकित्सा, पत्रकारिता या अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों तथा नक्सली हिंसा में मारे गए पुलिस एवं अन्य कर्मी के विधवाओं को शामिल किया जाएगा l विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रधान भी अपने अधीनस्थ उन कर्मियों जिनके द्वारा विशिष्ट एवं निष्ठापूर्वक कार्य दायित्वों का निर्वहन किया गया है उनकी सूची कमेटी को भेजना सुनिश्चित करेंगे l बैठक में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण कराने का निर्देश उप नगर आयुक्त , नगर निगम , गिरिडीह को दिया गया l स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.8.22 को पूर्वाहन 7:30 बजे से शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रभात फेरी निकाला जाएगा l इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह सदर के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करेंगे l यातायात पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह को निर्देश दिया गया की प्रभात फेरी संबंधित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संधारित करेंगे एवं प्रभात फेरी के लिए निर्धारित अवधि में मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रखेंगे lबैठक में उपायुक्त गिरिडीह के द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13.8.22 से 15.8.22 तक अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये l स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.8.22 को संध्या 7:00 बजे से नगर भवन में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा l सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रहेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे l सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर भवन गिरिडीह में आयोजित होंगे lबैठक में निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उप नगर आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *