विष्णु सिंह मौत मामले में राजेश यादव ने डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की

गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।

गिरिडीह| गांडेय प्रखंड के लेदो गांव के विष्णु सिंह, जिनकी मौत पिछले दिनों गरीबी/बीमारी तथा कई महीनों का राशन नहीं मिलने के कारण भूख से हो गई थी, के मामले को गिरिडीह डीसी के संज्ञान में देते हुए एक आवेदन देकर अपने स्तर से जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, विष्णु सिंह की मौत की खबर मिलने पर माले की टीम ने विगत 3 अगस्त को लेदो गांव जाकर ग्राम वासियों के से पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी ली है। मामला बिल्कुल सही और गरीबों के राशन की लूट के अपराध का जीवंत उदाहरण है। कहा कि, विष्णु सिंह की मौत का कारण गरीबी के साथ साथ कई महीनों से उसे राशन नहीं मिलना भी है। उस गांव में राशन की लूट चरम पर है। 3 अगस्त तक वहां जुलाई का राशन नहीं बंटा था। यही नहीं, प्रत्येक माह मिलने वाला 2 बार का राशन गांव वालों को नहीं मिल रहा है।
यादव ने गांडेय प्रखंड में पूर्व से चल रही राशन की कालाबाजारी का भी जिक्र किया है, और यह भी बताया है कि, कैसे चावल से लदा ट्रक गांडेय से पीछा करते हुए गिरिडीह में तत्कालीन डीसी दिप्रवा लकड़ा के सहयोग से पकड़ा गया था।कहा कि, इस मामले को डीएसओ को भी संज्ञान में दिया गया है, और उन्हें पूरी उम्मीद है कि, डीसी इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *