दर्जनों खराब चापाकल की मरम्मत कराने में जुटे पंसस मो मिनसार

बेंगाबाद| बेंगाबाद प्रखंड की फिटकोरिया पंचायत में खराब पडे चापाकल मरम्मत कराने में पंचायत समिति सदस्य मो मिनसार जुटे हुए हैं । पेयजल व सवचछता  विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्होंने अभी तक आधा दर्जन चापाकल की मरम्मत करवायी  है । शुक्रवार को  भी कई स्थानों पर मरम्मत का काम चल रहा था । पंसस मो मिनसार ने कहा कि पंचायत के विभिन्न गांवों में कई माह से चापाकल खराब था । इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी  । ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने विभाग के अधिकारियो से संपर्क कर काम शुरू करवाया । वहीं पंचायत के घुठिया , छछंदो  , कजरो आदि गाव में मरम्मत कार्य  हुआ है । इस संबध में स्थानीय ग्रामीण केशो राणा , त्रिवेणी  राणा , हेमलाल राणा , कारू राणा , पिंटु राणा आदि ने कहा कि चापाकल ठीक होने से शुद्ध पेयजल मिलेगा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *