संवाददाता। असलम अंसारी।
धनबाद|गोमो| गोमो में ठेकेदार द्वारा रेलवे की बिजली चोरी कर किस तरह निर्माण कार्य किया जा रहा है तो गोमो में देखा जा सकता है,लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी की नजर इस ओर क्यों नहीं जा रही है,यह समझ से परे है कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर पल्ली स्थित हो रहे निर्माण कार्य के दौरान जहां ठेकेदार द्वारा कार्य स्थल पर जनरेटर तो रख दिया गया है और हुकिंग के सहारे रेलवे के विधुत तार से बिजली की चोरी करते हुए अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है|
बता दें कि दुर्गा पाड़ा कॉलोनी में 120 रेल आवास बनाया जा रहा है जहां बंगला ईट का उपयोग किया जा रहा है अब कहना यह गलत नहीं होगा कि इस खेल में कौन कौन शामिल हैं,यह तो जांच के बाद ही संभव है.
हालांकि बिजली चोरी मामले में पावर हाउस इंचार्ज अजय कुमार का कहना है कि ठेकेदार विधुत कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है,अगर हुकिंग से बिजली का उपयोग किया जा रहा है तो लाइन काट दिया जाएगा|