संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद| बरोरा थाना क्षेत्र के जोगीडीह कोलियरी के माईनप के निकट अवैध माइंस को जोगिडीह कॉलिनी के लोगो ने शुक्रवार को जेसीबी मशीन लगवाकर मुहाने को बंद करवा दिया.मुहाने की भराई कराने में कोलियरी के पीओ केके झा की सहमति रही.यहां के ग्रामीणों ने बताया कि एक पखवाड़े से कोयला तस्कर मुहाने को खोल कर कोयला चोरी करवा रहे थे.मुहाने के खुला रहने से आसपास के कॉलोनियों को खतरा बढ़ गया था.जिसकी सूचना प्रबंधन को भी दी.इसके बाद ग्रामीणों ने खुद जेसीबी मशीन लगवाकर मुहाने की भराई कर दी.मौके पर उप मुखिया धनंजय चौहान,रंजीत महतो, पिंटू,गोलू, बसंत, जीतू आदि थे|
Categories: