ब्यूरो रिंकू कुमार
गिरिडीह| जमुआ प्रखंड सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वाधान में गुरुवार को प्रखंड़ स्तरीय किसान क्रेडीट कार्ड वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी व मंच संचालन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी,जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा,जिला परिषद सदस्य पिंकी वर्मा, बीस सुत्री क्रियान्वयन व कार्यक्रम समिति प्रखंड अध्यक्ष मो जुनैद आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया ।कार्यक्रम में जमुआ प्रखंड़ के विभिन्न बैंक के द्वारा स्वीकृत 164 लाभुकों के बीच लगभग एक करोड़ एक लाख नवासी हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ से 23 , बीओआई रेम्बा से 17, बीओआई बदडीहा से 18 , भारतीय स्टेट बैंक जमुआ से 9, कैनरा बैंक जमुआ से 9 ,झारखंड़ राज्य ग्रामीण बैंक जमुआ से 64, जेआरजीबी चुंगलो से 21 , जेआर जीबी नवडीहा गादी से 3 लाभुकों को केसीसी स्वीकृति प्रमाण पत्र मिला है। जीप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार में पत्थर की मिल सावित होगा केसीसी कार्ड किसान यहां से ऋण प्राप्त कर अपने रोजगार में ल्गावें और वहाँ आ रहें मुनाफा से आप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते है. कहा कि सभी जरूरतमंद किसान केसीसी योजना के लाभ की लाभ से हमलोग जोड़ रहे है.कई किसान रुपये के अभाव में खेती नहीं कर पाते हैं.उन्हें इस योजना का लाभ देकर उन्नत खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.केसीसी का उपयोग कर किसान खुशहाल हो सकते हैं.इस राशि का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों में ही करें.यह काफी कम ब्याज पर उपलब्ध है. आप सभी ज्यादा से ज्यादा आवेदन दें। जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने लाभुकों से अपील किया की दलाल,बिचौलिए के चक्कर में न रहे आप केसीसी की लाभ लेने के सीधे बैंक शाखा प्रबंधक,बीसी,कृषक मित्र एवं जमुआ किसान एक्टिव सेंटर में अपना आवेदन दे सकतें है। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने केसीसी सहित अन्य ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। शिविर में 164 किसानों के बीच 10189000 लाख रुपये का केसीसी ऋण वितरित किया है। जगन्नाथडीह मुखिया रंजित कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक मो वासिम अकरम , प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, सदस्य सच्चिदानंद सिंह,रंजीत कुमार, युवा समाजसेवी मनीष कुमार वर्मा,मनोज कुमार, प्रखंड़ तकनीकी पदाधिकारी पवन कुमार , एटीएम अरबिंद प्रसाद वर्मा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार , प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ धनजंय कुमार सिन्हा, प्रखंड कृषक मित्र संघ अध्यक्ष रामकुमार वर्मा , बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय,जनसेवक रेणु यादव ने विचार व्यक्त किए।