अध्यक्ष ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, अनुपस्थित पदाधिकारियों को होगा शो कॉज
गम्हरिया। प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्हें 20 सूत्री की गरिमा को बरकरार रखने एवं बैठक के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। बैठक में अधिकांश विभाग के प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर इस मामले को गंभीरता से लिया गया एवं सभी को शो कॉज करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि 20 सूत्री की पहली बैठक में अधिकांश विभाग के अधिकारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि वे अपने दायित्व के प्रति लापरवाह हैं। बैठक में उनकी अनुपस्थिति से कई प्रमुख मुद्दे और जानकारी से वंचित होने के साथ समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समुचित जानकारी एवं पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों के साथ परिचय के बाद बैठक की कार्यवाही का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जेएसएलपीएस की ओर से अधूरी एवं भ्रामक जानकारी उपलब्ध कराने पर अध्यक्ष ने उन्हें फटकार लगायी। अगली बैठक में समुचित जानकारी के साथ आने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग कार्यों की जहां प्रशंसा की गयी, वहीं नुवागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र की बदतर स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रभारी को टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया गया। बैठक में बरसात को लेकर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को अनवरत जारी रखने एवं डायरिया-मलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पीडीएस दुकानों में व्याप्त अनियमितता की ओर सदस्यों ने ध्यान आकृष्ट कराया। धोती-साड़ी में लाभुकों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत, जर्जर वाहनों से खाद्यान्न का ओवर लोडिंग ट्रांसपोर्टिंग, लाभुकों को त्वरित एवं समय पर राशन नहीं मिलने की शिकायत आदि की जांच का निर्देश भी प्रभारी एमओ को दिया गया। बैठक में जल सहिया को 3 वर्षों से मानदेय का नहीं मिलना एवं यशपुर ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना को चालू करने आदि पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। बल विकास परियोजना, पशु पालन, कृषि, पंचायत राज समेत कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड मुख्यालय में आपातकालीन सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया। उक्त बोर्ड में फायरबिग्रेड, एम्बुलेंस, अस्पताल, पुलिस आदि का नम्बर अंकित रहेगा। बैठक के अंत में जिप सदस्य पिंकी मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्या, सुभाष महतो, एमओआईसी डॉ. प्रमिला कुमारी, सीडीपीओ साधना चौधरी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. यतीन्द्र नारायण, जेएसएस दयानंद प्रसाद, एलईओ विमोला तिर्की, बीपीआरओ मनोज झा, सहकारिता पदाधिकारी बीरेंद्र रविदास के अलावा सदस्यों में प्रदीप बारीक, जगदीश महतो, मो. जुबेर, बिशु नायक, सुनीता मरांडी, बारेश्वर हेम्ब्रम, गौरीशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
इन विभागों के अधिकारी थे अनुपस्थित
बैठक से शिक्षा विभाग के बीईईओ, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, वन विभाग, केवीके, आत्मा, कृषि उत्पादन बाजार समिति, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि अनुपस्थित थे।