मोबाइल चोरी में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के अपराधी थे शामिल : एसडीपीओ

ब्यूरो रिंकू कुमार

गिरिडीह| घोड्थम्भा ओपी क्षेत्र के बलहारा स्थित आदित्य मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर नगदी समेत लाखों रूपये के मोबाइल चोरी मामले का पुलिस ने उदभेदन कर एक चोर को साहिबगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह से सदस्यों ने मोबाइल दूकान में चोरी की वरदात को अंजाम दिया था। गिरोह के एक सदस्य को पुलिस टीम ने साहेबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के बालूग्राम (पश्चिम) गांव से दबोच लिया है। वरदात को अंजाम देने में पुलिस के हथे चढ़े समायूल शेख के अलावे तीन अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस उन तीनो के नाम व पते का सत्यापन कर ली है। उन्होंने बताया कि समायुल के निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त औजार, आरी, सलारेंच, छेनी, स्क्रूप  ड्राइवर के अलावे चोरी की एक मोबाइल व मोबाइल का राइपर बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त बोलेरो पिकअप वाहन को भी साहेबगंज से बरामद कर लिया है। जिससे वह मोबाइल आदि दुकान से चुरा कर ले गए थे। बता दें कि इसी माह 18 जुलाई की रात को गिरोह के सदस्यों ने दुकान के पीछे  सेंध मारकर 90 हजार नगदी सहित करीब 13 लाख रूपये मूल्य के मोबाइल की चोरी कर ली थी। दुकानदार दिवाकर कुमार के शिकायत पर घोड्थम्भा ओपी में अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी। एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की उदभेदन को लेकर टीम भी गठित की थी। जिसमे घोड्थम्भा ओपी प्रभारी ओम प्रकाश कुमार,  एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई हीरा ठाकुर, तीसरी इंस्पेक्टर सहदेव कुमार महतो के अलावे खुद एसडीपीओ भी शामिल थे। बताया कि टेक्निकल, तकनिकी सेल व जगह-जगह तैनात गुप्तचरो के सुचना के आधार पर घटना के महज 10 दिनों के अंदर शातिर को गिरफ्तार कर पाने में सफलता हांसिल की है। बताया कि घटना में शामिल अन्य तीनो लोग जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे। पुलिस उन तीनो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बताया कि पुलिस हथे चढ़े गिरोह के 25 वर्षीय सदस्य समायूल शेख (पिता लतीफ शेख) को मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *