सरायकेला| देश आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रहा है।इसी कड़ी के तहत गुरुवार को विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां प्रवीण कुमार गागराई द्वारा कुकडू प्रखंड के पंचायत तिरुलडीह में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के कार्य स्थल में पौधा रोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त जिलेवासियो को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपने घरों या खेत मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की बात कही।
बताते चले की उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने प्रखंड कार्यालय कुकड़ू मे सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे विरसा हरित ग्राम योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा किया। समीक्षा क्रम मे बिरसा हरित ग्राम योजनाओं के तहत वृक्षारोपण के लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने, आवास योजनाओं के लंबित मामलो को लाभुक के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं योग्य लाभुकों को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लाभान्वित करने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए क्षेत्र मे लोगो को योजनाओं से जुड़ने एवं लाभार्थियों को लंबित कार्य ससमय पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलधिकारी श्री राकेश गोप, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, एपीओ,बीपीओ, एई, जेई एवं सम्मानित जनता उपस्थित रहे।