एसबीआई ग्राम सेवा द्वारा प्राकृतिक संरक्षण दिवस मनाया गया

संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|

चकाई| जमुई| चकाई प्रखंड अंतर्गत छछूडीह गांव में एसबीआई ग्राम सेवा द्वारा संचालित नव भारत जागृति केंद्र के तत्वधान में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन नव भारती जागृति केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर एस के एजल की अध्यक्षता में की गई इस मौके पर एसके एजल द्वारा लोगों को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के महत्व के बारे में समझाया गया साथ एजल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने और प्रकृति के साथ ताल मेल बनाकर चलने का आव्हान किया है एजल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है साथ ही एजल ने उपस्थित महिलाओं को किचन गार्डन के बारे में जानकारी दी। मौके पर किशुन रजक ओम जी अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *