धनबाद| जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में कार्य विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने सभी विभागों की कुल स्वीकृत योजना, चल रही योजना व विलंब से चल रही कार्य योजना की जानकारी ली।
उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 व 2 से जलापूर्ति योजना, भवन निर्माण निगम के द्वारा चल रही विश्वविद्यालय में निर्माण कार्य, मल्टीपरपज हॉल, भवन प्रमंडल द्वारा समाहरणालय का निर्माण, मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी योजना, विशेष प्रमंडल द्वारा पुल-पुलिया, बलियापुर में स्टेडियम निर्माण, स्वास्थ्य, भवन एवं सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विकास कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम लिमिटेड, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 व 2 तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।