संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद : गोमो के सिकलाईंन निवासी मनोज सागर की21 बर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी धनबाद जाने के क्रम में बरवड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहार बरवा के समीप जी टी रोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । वह अपने भाई के साथ बाइक से धनबाद नर्स ट्रेनिंग के लिए होस्टल जा रही थी । मिली जानकारी के अनुसार अपने भाई के साथ बाइक से जा रही थी ।बाईक का संतुलन बिगड़ने के कारण मुस्कान सड़क पर गिर गई वह सम्हल पाती तब तक तुरंत ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार की वाहन ने उसे चपेट में ले लिया । जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गोमो सिकलाईंन में मातम छा गया है। परिजन बदहवास भागे घटना स्थल पर पहुँचे ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बरवड्डा पुलिस ने शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।