संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद | जज उत्तम आनंद मामले में आज फैसले की घड़ी – धनबाद सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की पहली पुण्यतिथि आज है और आज ही उनके हत्याकांड मामले में धनबाद कोर्ट का फैसला आएगा। सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल चलाकर महज 5 माह में ही सुनवाई पूरी कर ली मंगलवार को अदालत ने इस मामले पर अंतिम सुनवाई की थी। बचाव पक्ष की ओर से अन्य अदालतों के निर्णय की प्रति अदालत में दाखिल की गई ।जज उत्तम आनंद मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पहले ही पूरी कर ली गई थी।धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो ने उत्तम आनंद को टक्कर मारी थी सबसे पहले सरकार ने SIT का गठन किया और एडीजी संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। जब केस को सीबीआई को सौंप दिया गया तब कई दफा दोनो आरोपियों की ब्रेन मैपिंग भी कराई गई। अदालत ने इस हत्याकांड मामले में आज ही फैसले की तारीख निर्धारित कर रखी है।इस मामले के दोनो आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा घटना के बाद से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थें दोनों आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।