संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद| अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच धनबाद कोल् सिटी शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प आनंद सब के लिये कार्यक्रम के तहत श्री श्याम रसोई मटकुरिया के प्रांगण में दोपहर 1 बजे सर्व प्रथम बाबा श्याम को भोग अर्पण करने के पश्चात लगभग 285 लोगों को आज भोजन व्यवस्था स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही साथ पक्षियों के लिये दाना और पानी की भी व्यवस्था रखी गई.सभी के मुख मंडल पर खुशी देख कर सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त की और भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम करने की बात कही। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष राजेश केजरीवाल , सचिव नीरज अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , ,आशीष बंसल, सतीश अग्रवाल,मोनी अग्रवाल , सुमिता केजरीवाल , विनीता अग्रवाल,प्रिंस कथूरिया, राहुल मजारिया संजय पटवारीके अलावे बच्चे भी मौजूद रहे.