छत्तीसगढ़ब्यूरोचीफ।अभिषेकशावल।
दंतेवाड़ा|छत्तीसगढ़| दंतेवाड़ा जिले मे पुलिस डी.आर.जी. कि टीम और माओवादियों के बीच कटेकल्याण थाने अंतर्गत सूरनार ग्राम के जबरामेटा पहाड़ी के जंगलो मे बीती रात हुयी मुठभेड़, मुठभेड के बाद सर्चिन्ग मे एक मृत माओवादी कैडर का शव बरामद किया गया है। कैडर की पहचान कटेकल्याण क्षेत्र के एरिया कमेटी सदस्य बुधराम मरकाम के रूप में की गई है। उक्त काडर के खिलाफ दंतेवाड़ा में करीब 15 मामले दर्ज थे। जिसमे हत्या , लूट , डकैती आदि के मामले शामिल थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने उक्त माओवादी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।सभी जवान सुरक्षित हैं।शव के पास से 01 नग देशी कट्टा, 01 नग 05 कि0ग्रा0 टिफिन बम, 01 नग हरा नक्सली वर्दी, 01 नग चाकू, 01 नग मल्टी चार्जर, कॉडेक्स वायर (लाल रंग का), एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।