ब्यूरों ओम प्रकाश/ रिंकु कुमार की रिपोर्ट
गिरिडीह| सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है की स्कूल में छात्राओं के बीच अच्छी शिक्षा मिल सकें। लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे ही विद्यालयों में एक शिक्षक बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलची बरकट्ठा गिरिडीह स्कूल के शिक्षक मनोज राय ने बताया कि स्कूल हम सिर्फ एक ही शिक्षक है ऐसे में बच्चों को पढ़ाई कैसे होगी। इस स्कूल में 3 शिक्षक है तत्काल में हम और स्कूल के अध्यक्ष पढ़ाई करवा रहे हैं जब विभाग के काम से बैठक में जाना पड़ता है यह फीर ब्लोक जाना पड़ता यह तबीयत खराब हो जाती है तो बच्चों को पढ़ाई करने में काफी पारेशानियां का सामना करना पड़ता है। गिरिडीह शिक्षा विभाग से हमरा मांग यह है कि स्कूल में शिक्षक को नियुक्ति किया जाये ताकि बच्चों को पढ़ाई हो सकें