संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद।झरिया| झरिया चिल्ड्रन पार्क में जन जन की है पुकार वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा मत छीनो दिल्ली सरकार सीनियर सिटीजन फोरम फॉर रीस्टोरेशन ऑफ रेलवे कंसेशन के बैनर तले एक धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस धरना मैं एक स्वर से सभी सीनियर सिटीजनओ ने रेल मंत्री भारत सरकार से मांग की रेलवे के द्वारा पूर्व से ही सीनियर सिटीजन का लाभ दिया जा रहा था इसी बीच करोना काल मैं इस सुविधा को बंद कर दिया गया लेकिन रेल मंत्री भारत सरकार के द्वारा लोकसभा सत्र में इस सुविधा को पूर्ण कालीन बंद कर दिया गया जिससे सीनियर सिटीजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा धरना से पहले हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस धरना की शुरुआत की गई धरना के समाप्ति के उपरांत झरिया अंचल अधिकारी को एक मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम दिया गया इस कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शह झरिया प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवानदास अनिल पांडे मुख्तार खान शंभू प्रसाद रविंद्र सिंह किशोर कुमार प्रीतम रवानी प्रमोद सिंह चंद्रवंशी कमल भट्टाचार्य पिंटू दूरी राम दुलारी देवी शांति देवी जगदीश गुप्ता गणेश रजक महेश शर्मा सतीश रजक फैज अहमद राजा अंसारी इत्यादि और भी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।