धनबाद।लोयाबाद| कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह स्थित ईमामबाड़ा के समीप सोमवार की देर रात दो मोटरसाईकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आई।घटना की सूचना पाकर मौके पर गश्ती पुलिस पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण की मदद से पुलिस दोनो घायलो व्यक्ति को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्तपताल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरो ने बेहत्तर ईलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। घटना से संबंधित स्थानीय पुलिस ने बताया की घायल राजू नोनिया नामक व्यकित जो धनबाद से ड्यूटी कर लोयाबाद होते हुए अपने आवास जोगता जा रहा था, वही दूसरा घायल कतरास थाना में के ए एस आई सचिन उर्फ विशाल खलखो कतरास थाना मे ड्यूटी के बाद मोटरसाईकिल से अपने आवास धनबाद की ओर जा रहे थे। की अचानक मोटरसाईकिल अनियंत्रित होने जाने के कारण दोनो मोटर साईकिल आपस मे जोड़दार भीड़तं हो गए। जिसेसे दोनो बाइक सवार व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं। जिसमे कतरास थाना में पदस्थापित ए एस आई को हाथ बुरी तरह टूट गया।ओर वही दुसरे घायल राजू नोनिया को माथे मे चोटे आई है।वही स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस ने घायलों को उठाकर लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया है।