धनबाद।गोविंदपुर। गोविंदपुर प्रखंड के तिलाबनी पंचायत के ग्राम बागदुडीह में जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम नेत्री श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू के सफल प्रयास से बिजली विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिसका उद्घाटन आज जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम नेत्री श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अभिनाश मरांडी, जेएमएम प्रखंड सचिव परेश हांसदा, जयराम मरांडी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके बाद श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू ने तिलाबनी पंचायत के रामपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली मध्याह्न भोजन सही से उचित मात्रा में मिल रहा है की नही, पढ़ाई ठीक से हो रहा है की नही। इन सब की जानकारी विद्यालय में उपस्थित बच्चों से लिए और शिक्षकों से भी बात की। इसी दौरान रामपुर गांव के एक विगलांग बुजुर्ग ने जिला परिषद सदस्य को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर तुरंत श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू जी द्वारा मुखिया प्रतिनिधि से बात कर उस बुजुर्ग की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा गया।