विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी और एकड़ा पूर्व पार्षद महावीर पासी ने जरूरतमंदों के बीच किया साड़ी वितरण

धनबाद।लोयाबाद| लोयाबाद नगर निगम के वार्ड 8 के एकड़ा चालीस धौड़ा में मंगलवार को शिव मंदिर प्रांगण में  बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी और एकड़ा के हरिजन कोलोनी मे वार्ड 8 के पूर्व पार्षद महावीर पासी ने दर्जनो जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण किया। आपको बताते चलें कि इन दिनो झारखंड सरकार योजना द्वारा बाघमारा क्षेत्र के लोयाबाद वार्ड 8 के विभिन्न इलाकों में इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मौके पर बाधमारा विधायक कौ धर्मपत्नी सवित्री देवी,पूर्व वार्ड 8 के पार्षद महावीर पासी साहत अरूण गुप्ता, बिनोद महतो उर्फ बिल्ला,अजय कुमार,भाजपा नेत्री गीता सिंह,राम सिंह,डब्लू आलम,मिंटू पासवान,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यक्रता मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *