झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक कृष्णा चेतना क्लब कथारा में हुई संपन्न

संवाददाता।राजेशमिश्रा|

बोकारो।कथारा| बेरमो प्रखंड समिति झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक कृष्णा चेतना क्लब कथारा में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो एवं संचालन प्रखंड सचिव बिलाल हाशमी द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से विशेष अतिथि जिला सचिव जय नारायण महतो पूर्व केंद्रीय सदस्य नागेश्वर करमाली पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल पूर्व जिला संयुक्त सचिव इकबाल अहमद उपस्थित हुए जिला सचिव जय नारायण महतो संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया उसने सरकारी योजना चल रही है जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया

सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं जैसे खिलाड़ियों की सीधी बहाली वृद्धा पेंशन गांव की आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने की स्वरोजगार हेतु युवाओं को सरकार द्वारा चलाई गई ऋण  योजना को जन जन तक पहुंचाने की बात कही झारखंड मुक्ति मोर्चा पर आस्था रखते हुए खेत को के मोहम्मद इस्लाम मुस्ताक अहमद अयूब अंसारी मुख्तार अंसारी नईम अंसारी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं बेरमो प्रखंड समिति का 7 दिनों के अंदर विस्तार करना एवं प्रखंड स्तर के सभी प्रकोष्ठ का गठन करना का प्रस्ताव लिया गया एवं एवं पंचायत स्तर पर पार्टी का गठन करना का निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य रुप से शमशुल हक झरी हादसा रीतलाल  महतो गणेश श्रीवास्तव मुकेश चौहान सज्जाद लालधन मांझी मेघलाल बलेश्वर गोप मनीराम मुर्मू मनीष कुमार प्रेम महतो आदि उपस्थित थे|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *