छत्तीसगढ़ब्यूरोचीफ।अभिषेकशावल।
छत्तीसगढ़|जगदलपुर| बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अवैध सट्टा, जुआ, अवैध मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार के सुबह लाखो रुपये के गांजे की तस्करी करते दो तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति छोटा हाथी क्र०यूपी 83 सीटी 2765 वाहन में संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा से दिल्ली में खपाने की नियत से जगदलपुर की जा रही थी तस्करी। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई।
इस टीम को तुरंत ही सोमवार की सुबह धनपुंजी नाका के लिए रवाना किया गया। टीम ने धनपुंजी नाका में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान नगरनार पुलिस ने उड़ीसा की ओर से छोटा हाथी क्र०यूपी 83 सीटी 2765 में सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका।
पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए आरोपी के चार पहिया वाहन की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने छोटा हाथी के डाला में अलग-अलग चेंबर बनाकर अवैध गांजा छुपाया गया था।
जिसमे लगभग 80 किलोग्राम अवैध गांजा छुपाकर रखा था। जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।