धनबाद।बलियापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद द्वारा बलियापुर नगर इकाई द्वार नगर मंत्री सुधांशु प्रसाद के नेत्रत्व में आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज की समस्याओं को अवगत कराया गया। बीते कुछ दिन पहले कॉलेज परिसर में छात्र छात्राएं मौजुद थे उसी क्रमांक में एक घटना घटी कॉलेज परिसर के भवन का छत टूट कर गिरा गया था जिसमें एक छात्रा को चोट आई और वह बाल-बाल बची, छत की स्थिति काफी जर्जर है अतः वापस यह घटना ना हो कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए आज कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया और कहा गया की जल्द से जल्द कॉलेज परिसर का मरम्मत करवाया जाए।
अन्यथा भविष्य में कभी भी अप्रिया घटना घाट सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक चक्रवर्ती जी, सूरज मंडल, विक्रम पासवान, दीपक सिंह, अविनाश गुप्ता, अभय सिंह, चाहता सिंह एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थें।