संवाददाता। असलम अंसारी।
झरिया जोड़ापोखर। झारखंड मानव कल्याण सोसाइटी द्वारा आशीर्वाद नर्सिंग होम धनबाद के सौजन्य से डिगवाडीह स्थित राम परीखा राम धर्मशाला में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मदन राम तथा संचालन सोसाइटी के अध्यक्ष सह पंचमुखी ई क्लीनिक एंड टेली मेडिसिन सर्विस का झारखंड प्रभारी रामाशीष चौहान ने किया। शिविर में मुख्य रूप से भुवनेश्वर एम्स के न्यूरोलॉजी डॉक्टर प्रशांत नायक, चक्रवर्ती सेवा सदन धनबाद के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीo चक्रवर्ती, आशीर्वाद पोली क्लीनिक के कि चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित्रा सिंह उपस्थित होकर निःशुल्क अपनी सेवा देकर मरीजो को चिकित्सा परामर्श दिया।
शिविर की शुरुआत दीपप्रज्वलित कर किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगो का ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, पथरी के अलावा अन्य स्वास्थ्य जाँच किया गया। उक्त शिविर में सोसाइटी के द्वारा सहिया दीदी को अंग वस्त्र देकर तथा प्रशसित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री चौहान ने कहा की हमारी सोसाइटी के द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य जाँच जिले के सभी क्षेत्र में लगाई जाएगी। हमारा लक्ष्य है गरीबो को हरसंभव चिकित्सा में मदद करना ताकि वो भी अपनी ज़िंदगी निरोग होकर जी सके। मौके पर अमित सिंह चंद्रवंशी, हीरालाल चौहान, हेमराज चौहान, शिवशंकर प्रसाद, डॉक्टर किरण , नीरज कर्मकार, जितेंद्र कुमार, असलम अंसारी, संजय चौहान, बबिता देवी, तेतरी देवी, बिंदु देवी, अनिता देवी, बबिता देवी, संशारा देवी, सुनील कुमार वर्मन आदि थे।