राजनांदगांव|छत्तीसगढ़| राजनांदगांव के ग्राम तोरणकट्टा में साहू समाज एवं आदिवासी समाज के बीच वाद विवाद के स्थिति पहले बनी थी, जिसका समझौता कुछ दिन पहले विश्राम गृह राजनांदगांव में एसपी, एसडीएम तहसीलदार व थाना प्रभारी के समक्ष साहू समाज एवं आदिवासी समाज के जिला अध्यक्षो के बीच समझौता और शांती व्यवस्था हो गई थी।
किन्तु 14 जुलाई को शाम के समय 6 बजे आदिवासी समाज के कुछ महिला पुरूष बच्चो द्वारा गांव के सरपंच के घर जाकर वाद विवाद और मारपीट की धमकी देने लग गई और “उसके बाद विष्णु साहू पुनम साहू, मिथलेश साहू बिरसींग साहू के घर जाकर गाली- गलौज व मारने की धमकी दिया उसके बाद गांव में शांती व्यवस्था चरम सीमा से पार होने लगा है, जिससे साहू समाज के प्रत्येक परिवार आसुरक्षित है। जिसमें गाली गलौज देने वाला व्यक्ति मोहन ठाकुर, गौतम ठाकुर, कमला बाई ,डाली ठाकुर और कुछ अन्य महिलाओं द्वारा लगभग एक माह से आज तक साहू समाज को अशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम तोरणकट्टा में शांति व्यवस्था को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा और गाली गलौच करने वाले पर उचित काईवाई करने की मांग की है।