अभिषेक शावल।
छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ।
कोरबा|छत्तीसगढ़| मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के यहां रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपने प्रेमी के साथ 4 जुलाई को सुबह सर्वमंगला मंदिर गई हुई थी यहां से दोपहर करीब 12:00 बजे घर लौट रही थी वह थोड़ी देर के लिए राताखर बायपास मार्ग में खड़े थे इसी दौरान दो बाइक में सवार युवक मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने किशोरी को जबरिया अपनी बाइक में बैठा लिया वे प्रेमी के विरोध करने के बाद भी नाबालिक अपने साथ लेकर कनकी मार्ग के डंपिंग एरिया में ले गए यहां तीन युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कृत्य को अंजाम दिया बदमाशों ने घटना की शिकायत पुलिस से न करने की हिदायत अथवा किसी से भी जिक्र करने पर निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी देकर फरार हो गए हैं जिसकी शिकायत पीड़िता ने 10 दिन के बाद कोतवाली थाना अपने परिजनों के साथ पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है
पुलिस यह नही बता पा रही कि पीड़िता के साथ कितने आरोपिओ ने दुष्कर्म किया है|