धनबाद|लोयाबाद| लोयाबाद वार्ड संख्या 7, 8 मे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2 के तहत शुक्रवार को लोयाबाद 6 नंबर श्रमिक कल्याण मे भारत गैस एजेंसी संचालक के द्वारा 75 लाभुकों को मुफ्त मे गैंस सिलेडर का वितरण किया गया। इस दौरान गैस एजेंसी के संचालक व प्रोपाइटर शाहनवाज ने बताया कि आज प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत 75 लाभुको महिलाएँ को गैंस चूल्हा,सिलेंडर,रेगुलेटर व पाइप का मुफ्त मे वितरण किया गया। प्रोपराइटर शाहनवाज ने बताया की वह दूर नही जब महिलाएँ भी अपने आप को सम्मानित एवं गर्व महसूस करेगी। महिलाओं को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। वही समाज सेबी विनय चौहान के द्वारा वार्ड 7 के दर्जनो लाभुको को मुफ्त मे गैंस सिलेंडर दिलवाने का काम किया। मौके पर गैंस एजेंसी संचालक सहित प्रोपराइटर शाहनवाज सहित समाजसेवी विनय चौहान आदि लोग मौजूद थे।