धनबाद|झरिया|असलमअंसारी। कालूबथान ओपी क्षेत्र के कलियासोल गांव के काजल मंडल के पुत्र बापन मंडल (30 वर्ष) का बिजली की चपेट में आने से असामयिक मौत हो गया। घर के पीछे कुंआ में टूलूपंप मशीन लगा रहा था, इस दौरान बारिश शुरू हो गया, इसी बीच वह बिजली के चपेट में आ गया, हादसे में वह कुंआ में गिर गया। परिजन आनन-फानन में SNMMCH धनबाद लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बापन मंडल घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, वह गार्ड का नोकरी करता था। बापन शादी सुदा नहीं था। बापन अपने पीछे बूढ़ा माता-पिता और एक छोटा भाई को छोड़कर चला गया। घटना को लेकर पूरे गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Categories: