खेल और युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने टॉर्च थामा।
अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया।
अभिषेक शावल।
छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ।
रायपुर| छत्तीसगढ़| शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च राजधानी रायपुर पहुंचा। जहां स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया गया। खेल और युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने टॉर्च थामा। अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया। शहर में विटेंज कार में टॉर्च रिले निकली , राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टॉर्च किले को सौंपा गया
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा की 44वा ओलंपियाड का आयोजन भारत के चेन्नई में होने जा रहा है जिसमें 86 देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे , छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव की किरण अग्रवाल ने दो बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है उम्मीद है वो भी आगे जाएंगी , शतरंज के खेल को बढ़ावा देने की हमारी कोशिश होगी और प्रदेश के सारे स्कूलों में शतरंज खेलने की व्यवस्था की जाएगी ।