अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़।दंतेवाड़ा| भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस नहीं चाहती कि वनोपज संचालन मंडल दन्तेवाडा का चुनाव हो, आपको बता दे जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित जिला दंतेवाड़ा के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम के तहत लघु वनोपज सह संघ कार्यालय दंतेवाड़ा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अन्य सोसायटीओं के प्रमुखो तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु संचालक मंडल के प्रथम बैठक की कार्यवाही पूर्ण किया जाना था,परंतु रिटर्निंग ऑफिसर के बिना सूचना के अनुपस्थित होने के वजह से निर्वाचन प्रक्रिया योजना अनुसार नहीं हो सकी | इसपर भाजपा जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि वनोपज संचालन मंडल का चुनाव हो, वनोपज संघ दंतेवाड़ा में कुल 11 सदस्य थे इसमें से भैरमगढ़ के 4 सदस्यों के अलग किए जाने पर 7 सदस्य शेष बचते है इसमें एक की मृत्यु होने के पश्चात बचे शेष 6 सदस्यों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी एवं अन्य सोसाइटी प्रमुखो का निर्वाचन किया जाना था और उसमें से भी 5 सदस्य उपस्थित हुए पर कांग्रेस के दबाव में रीटर्निंग अधिकारी अनुपस्थित होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जा सका | इसकी शिकायत प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज समिति दंतेवाड़ा को हमने किया है साथ ही हम मांग करते हैं मामले की निष्पक्ष जांच हो एवं पूरे प्रक्रिया में घोर लापरवाही के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, अगर कार्यवाही नहीं होती है तो माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर हम इस पूरे मामले की शिकायत करेंगे |