नक्सलियों ने अनुप नाग को आदिवासी विरोधी बताया
अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़।कांकेर| पखांजुर में विधायक अनुप नाग का पखांजुर कृषि उपज मंडी में भारसाधक समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,एवं सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह एवं कृषक सम्मेलन के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नाग पहुँचे थे , इसी कड़ी में पखांजुर से बांदे जाने वाली मुख्य सड़क स्टेट हाइवे 25 पखांजुर मुख्यलय से महज 4 किलोमीटर दूरी में नक्सलियों ने भारी मात्रा बैनर लगाया जिसमे मुख्य रूप से विधायक अनुप नाग के बारे में आदिवासी विरोधी एवं खदान मालिको के एजेंट लिखा गया है,एवं क्षेत्र से अनुप नाग को बहिष्कार करो की बाते लिखी गई है, हालांकि जब मौके पर पुलिस पहुँची तो मौके में बैनर हटा दिए गए थे ,अब सवाल ये उठता है और जांच का विषय है कि आखिर बैनर किसने हटाया – इस संबंध में विधायक अनुप नाग ने अपनी प्रकिया दिया कहा कांग्रेस पार्टी गांव गांव में विकास कर रही है,जिसके चलते विरोधी लोगो की ये साजिश है|