अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़।दुर्ग| राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में 15 जुलाई से शुरू होने वाले 75 दिवसीय प्रि-कॉशन टीकाकरण अभियान का सूक्ष्म कार्य योजना बना लिया गया है। इन 75 दिवसों में कलेक्क्टर ने स्वास्थ्य विभाग को युद्ध स्तर पर टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ-साथ 18-59 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों से विभाग की अपील है कि प्रि-कॉशन डोज निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा हितग्राही अपनी सहभागिता के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य 07 लाख 20 हजार 489 हितग्राहियों का रखा गया है। जिले स्तर पर इस अभियान को लेकर संयुक्त विभागों की बैठक द्वारा संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है और बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।
अभियान का शुभारंभ नगर पालिका निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल द्वारा प्रि-कॉशन डोज लेकर किया गया। कार्यक्रम में श्री दीपक साहू लेखा एवं वित्त प्रभारी नगर निगम दुर्ग, डॉ. एस.के. मेश्राम जिला स्वास्य अधिकारी, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला मलेरिया अधिकारी व जिला नोडल कोविड-19 एवं आईडीएसपी नोडल अधिकारी, डॉ. आर.के. खण्डेलवाल जिला नोडल अधिकारी शहरी दुर्ग, श्री पदमाकर शिंदे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती अनिता नयन, श्रीमती रीता रानी राय, श्री देवानंद बंजारे जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला कार्यालय से श्री आर.एस. ठाकुर एएसओ, श्री चन्द्रहास धनकर सहायक टीकाकरण एवं अन्य उपस्थित थे।