धनबाद।लोयाबाद। युवा कांग्रेस का आज गुरुवार को वॉसदेवपुर कोलियरी मे अनिश्चित कालिन चक्का जाम किया गया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपने सात सुत्रीय मांग को लेकर आज सुवह ही मां चंडी ट्रान्सपोटींग कम्पनी का चक्का जाम कर दिया अनिशचित कालिन धरना मे भारी संख्या मे युवा एवं महिलाए उपस्थित थी युवा कांग्रेस के नेता मो० मोनू ने बताया कि यहॉ जो भी कम्पनी काम करने आती है यहाँ के वेरोजगार युवाओ को नजर अंदाज करती है वही विशाल चौधरी ने कहा कि अगर यहॉ के वेरोजगारो के मांग पत्र को नही माना गया तो एक छटांक भी कोयला बाहर जाने नही दिया जाएगा आज के इस कार्यक्रम मे अर्जुन नोनिया अनिल सोनकर माला देवी जरीन खातून एवं सैकडो ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे
Categories: