संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई| जमुई| चकाई प्रखंड अंतर्गत चरपथला स्थित गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के आश्रम में गायत्री परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजन किया गया जिसमें सैंकड़ों गायत्री परिवार के सदस्यों ने भाग लिया विशेष पुजन कार्यक्रम गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के उड़िया बाबा की देखरेख में आयोजित की गई कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य गौतम कुमार त्रिपुरारी प्रसाद द्वारा हवन पूजन कर लोगों को गायत्री मंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला और लोगों होने वाले इसके लाभ को लोगों को बताया साथ ही इस मौके पर नए नए लोगों को गुरु दीक्षा ग्रहण कराया वहीं उड़िया बाबा ने बताया कार्यक्रम नो दिनों तक चलेगी जिसमें प्रत्येक दिन सुबह शाम हवन कार्यक्रम कर वातावरण शुद्धि की जाएगी मौके पर डॉ सुरेश राय जितेंद्र कुमार अनुपमा देवी अमरनाथ तिवारी मीरा देवी सावित्री देवी सुरेश वर्मा राजनन्दन केशरी रेणु देवी पलकधारी वर्णवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे