धनबाद।लोयाबाद। निगम क्षेत्र के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर प्रोफेशनल्स कांग्रेस धनबाद का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिला l प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर महिला बस संचालन , निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत , बरसात के दिनों में महामारी से बचाव के लिए विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तथा सफाई कर्मी की पर्याप्त व्यवस्था, निगम द्वारा दी जाने वाली शव वाहन व्यवस्था को पूर्व की भांति निशुल्क करने तथा खोखन तालाब हीरापुर के जीर्णोद्धार की मांग रखी । साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों पर अवैध पार्किंग वसूली के मामले को प्रमुखता से रखा ।
नगर आयुक्त ने महिला बस संचालन तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को मरम्मत कराने व अन्य मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री संजय जयसवाल श्रीराम चौरसिया, रवि रंजन सिंह, कार्तिक घोष ,रामजी भगत, राकेश कुमार, मुकेश कुमार व अन्य शामिल थे|